मुलायम ने कहा, “मेरी कामना है कि यहां जितने भी सदस्य हैं, वे फिर से चुनकर आएं। हम इतना बहुत हासिल नहीं कर सकते हैं, इसलिए प्रधानमंत्रीजी आप फिर प्रधानमंत्री बनकर आएं।”

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का मैदान फतह करने के लिए जहां सपा और बसपा गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं, वहीं मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में दिए गए अपने भाषण में जो कहा उससे सभी आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा जायज काम किए। उन्‍होंने हमेशा हमारी मदद की। हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। हालांकि मुलायम सिंह यादव ने इसी के साथ यह भी कहा कि उनकी कामना है कि सभी लोकसभा सदस्‍य फिर से चुनकर आएं।

बजट सत्र के आखिरी दिन पूर्व सपा सुप्रीमो ने सदन जो कुछ कहा उसे ‘’बड़ा बयान’’ माना जा रहा है। मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में जब यह बात कही, तब नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद थे। मुलायम ने कहा, “मेरी कामना है कि यहां जितने भी सदस्य हैं, वे फिर से चुनकर आएं। हम इतना बहुत हासिल नहीं कर सकते हैं, इसलिए प्रधानमंत्रीजी आप फिर प्रधानमंत्री बनकर आएं।“

…और सोनियां गांधी मुस्कुराने लगीं

मुलायम ने इसके साथ ही कहा कि मोदीजी ने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की। ऐसा सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान संप्रग अध्‍यक्ष सोनिया गांधी मुलायम सिंह के बगल में ही बैठी थीं। इस दिलचस्प वाकये के दौरान वह भी मुस्‍कुराने लगीं। 

सपा ने सदन में सरकार को आड़े हाथ लिया

गौरतलब है कि मुलायम के भाषण से पहले सपा ने उत्तर प्रदेश में उसके कार्यकर्ताओं पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर संसद के दोनों सदनों में उत्तर प्रदेश सरकार और मोदी सरकार दोनों को आड़े हाथ लिया। लोकसभा में सपा के धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मांग की कि प्रयागराज में उनकी पार्टी के लोगों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के उनके नोटिस को स्वीकार किया जाए। लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए।

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सिर पर बंधी हुई थी

इसके बाद शून्यकाल में धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कुंभ मेले में नहीं जाने देने का आरोप उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि प्रयागराज में अखिलेश यादव का इंतजार कर रहे पार्टी नेता और कार्यकर्ता जब गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे तो वहां के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज में उनके समेत पार्टी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के साथ ही सपा छात्र संगठन के सदस्य और महिलाएं चोटिल हुईं। भाषण के दौरा इस धर्मेंद्र यादव के सिर पर पट्टी बंधी हुई थी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सपा सदस्य ने जो कहा है, उससे सरकार को सहानुभूति है लेकिन इस घटनाक्रम से सरकार और भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रशासन को लिखकर दिया था कि सपा नेता के कार्यक्रम से अव्यवस्था हो सकती है, इसलिए उन्हें रोकना पड़ा।

error: Content is protected !!