मुंबई। बॉलिवुड अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी, NCB) ने मुंबई में नशीली दवाओं (Drug) के सबसे बड़े सप्लायर आजम शेख जुम्मन को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के मुताबिक, आजम शेख हिमाचल प्रदेश से नशीली दवाएं लाकर उन्हें मायानगरी मुंबई के बड़े पैडलर्स को बेचता है। जांच एजेंसी का दावा है कि हाल के दिनों में उसकी यह सबसे बड़ी बरामदगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी को आजम के पास से उसके ग्राहकों की एक सूची भी मिली है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं।
ड्रग्स सप्लायर रीगल महाकाल से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी ने बुधवार को सुबह ने सुबह अंधेरी के मिल्लत नगर के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर बड़े पैमाने पर नशीली दवाएं बरामद कीं। इसमें 5 किलो मलाना क्रीम शामिल है जिसकी बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा कम मात्रा में अफीम, ईकेस्टी टेबलेट और 13.5 लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई। अधिकारियों के अनुसार, आजम शेख नशीली दवाओं से जुड़ी बातचीत के लिए कोड शब्दों का इस्तेमाल करता था। मसलन, मलाना क्रीम के लिए आइसक्रीम और कोकीन के लिए पत्थर।
गौरतलब है कि इससे पहले एनसीबी ने मुम्बई ड्रग्स नेटवर्क के बडे सप्लायर रीगल महाकाल को भी गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसी की टीम आजम शेख तक पहुंची। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, 16/20 केस में यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है। एनसीबी का दावा है कि रीगल महाकाल और आजम शेख रिया चक्रवर्ती केस से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क की लगभग अंतिम कड़ी हैं।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की ड्रग्स एंगल से हो रही जांच में अब तक 26 आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…