Bharat

पुरानी दिल्ली:मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा में मुस्लिमों की शहनाई भी शामिल

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के हौज काजी, लाल कुंआ में आज दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी, जिसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिमा की स्थापना विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की जा रही है, लेकिन इस बीच सड़कों के किनारे एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग शोभा यात्रा के स्वागत के लिए फूल लेकर इंतजार कर रहे हैं। अमन कमेटी के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोग शोभायात्रा के स्वागत के लिए फूल और पानी लेकर खड़े हैं।

देवी मां की प्रतिमा के स्वागत के लिए खड़े हैं मुस्लिम समुदाय के लोग

शोभा यात्रा के स्वागत के लिए खड़े मुस्लिम समुदाय के इन लोगों का कहना है कि वह देश में भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं और इसीलिए वह देवी मां की प्रतिमा के स्वागत के लिए खड़े हैं।
जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है
बता दें दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के चलते आज लाल कुंआ बाजार को बंद रखा गया है। ,वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या सांप्रदायिक घटना घटित न हो पाए. बता दें 30 जून को हुई हिंसा के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने 100 साल पुराने मंदिर में तोड़-फोड़ की थी, जिसके बाद यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

मंदिर में पिछले कुछ दिनों तक पूजा-अर्चना भी बंद थी

मंदिर में हुई तोड़फोड़ के चलते इलाके में दो समुदायों के बीच बेहद तनाव भरी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, इस दौरान मंदिर में पिछले कुछ दिनों तक पूजा-अर्चना भी बंद थी. ऐसे में कुछ दिनों बाद मंदिर को खोला गया और पूजा अर्चना शुरू की गई।

खंडित मूर्तियों को बदल कर नई मूर्तियों की स्थापना

आज यहां खंडित मूर्तियों को बदल कर नई मूर्तियों की स्थापना की जा रही है और पहले हुई घटना के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया है। कार्यक्रम के चलते इलाके में अर्ध सैनिक बल और पुलिस को तैनात किया गया है । साथ ही इलाके में अलग-अलग जगह नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है ।

ड्रोन के जरिए हर तरफ रखी जा रही है नजर

वहीं हौज़काज़ी में 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और इनके जरिए भी इलाके की निगरानी की जा रही है। बता दें कार्यक्रम के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनमें लाल कुआं बाजार और नया बांस शामिल है। मंदिर में प्रतिमा स्थापना के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा और इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago