मुस्लिम महिलाओं को भी मिले तलाक देने का अधिकारः नूरजहां

नई दिल्ली। देश में मुस्लिम समाज के बीच तीन तलाक को लेकर चर्चा गरम हो गई है। यह मामला जहां न्यायालय की दहलीज पर फैसले की बाट जोह रहा है, वहीं अलग-अलग संगठन भी इसके सभी पहलुओं को लेकर बहस-मुबाहिसा कर रहे हैं।
इन बहसों में मुस्लिम महिलाओं की ओर से भी यह मांग उठ रही है कि उन्हें भी तलाक देने का अधिकार मिलना चाहिए और बहुविवाह की प्रथा समाप्त होनी चाहिए। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सह-संयोजक नूरजहां सफिया नाज़ ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए| साथ ही मुस्लिम महिलाओं को भी तलाक देने का अधिकार होना चाहिए। बहुविवाह खत्म होना चाहिए।
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में न्यू एज इस्लाम फाउंडेशन के द्वारा “तीन तलाकः विषय और मतभेद” पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए नूरजहां सफिया नाज ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में किसी भी बातचीत का शुरुआती बिंदु मुस्लिम पर्सनल लॉ में जरूरी सुधार होना चाहिए।
उधर, भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सह-संयोजक ज़किया सोमन ने कहा है कि मौजूदा वक्त में मुस्लिम पर्सनल ला में व्यापक सुधारों की ज़रूरत है| ये वर्तमान रूप में महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण है। इतना ही नहीं, महिलाओं के जीवन से जुड़े कई मामलों पर मुस्लिम पर्सनल ला खामोश है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए न्यू एज इस्लाम फाउंडेशन के संस्थापक सुल्तान शाहीन ने कहा कि तलाक के मामले में मुसलमान कुरान के तरीके का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम उलेमाओं को पर्याप्त समय मिला कि वो आवश्यक परिवर्तन खुद कर सकें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया| ऐसे में स्वाभाविक रूप से मुस्लिम महिलाओं को इसके लिए सामने आना चाहिए।
पुणे स्थित प्रोग्रेसिव मुस्लिम फोरम के सैयद भाई ने बताया कि 18 साल की उम्र में उनकी अपनी बहन का तलाक हो गया और किस तरह इस घटना ने उनके पूरे परिवार का जीवन पर ज़बरदस्त नकारात्मक प्रभाव डाला। इस मौके पर सैयद भाई ने तीन तलाक की वर्तमान व्यवस्था के पालन को शैतानी काम कहा और उन्होंने यह भी कहा कि इसका समर्थन करने वाले इस्लाम और महिलाओं के दुश्मन हैं।
bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

12 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago