नई दिल्ली, 7 अप्रैल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार युक्त छद्म धर्मनिरपेक्षता की सियासत ने देश के गरीब मुसलमानों की तरक्की को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहाकि भाजपा अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गो की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान की गारंटी है।
भाजपा नेता नकवी ने कहा कि पिछले समय में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर केंद्र और कई राज्यों में मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी वाले राज्यों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले मुसलमानों का प्रतिशत का बढना इस बात का प्रमाण है कि ‘सेकुलरिज्म की वोट सियासत’ ने सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों का नुकसान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा-रोजगार के क्षेत्र में भारतीय मुसलमानों का पिछड़ापन सेक्युलर सियासी साजिश का खतरनाक हिस्सा है क्योंकि कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दलों को लगता है कि जब तक मुसलमान अशिक्षित-गरीब रहेगा तब तक ही उसमें असुरक्षा की भावना पैदाकर उसका राजनीतिक शोषण किया जा सकता है।
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री ने कहा कि उन तक विकास की रौशनी नहीं पहुंचे, इसके लिए उनके रास्ते में ‘सेकुलरिज्म और कम्युनलिज्म’ और मनगढंत राजनीतिक मुद्दों की दिवारें खडी की जाती रहीं। नकवी ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक विकास के लिए जितने पैसे कागजों पर खर्च हुए यदि वह जमीन पर खर्च होते तो एक भी अल्पसंख्यक गरीबी रेखा के नीचे और अशिक्षित नहीं रहता ।
मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि लेकिन गरीबों के विकास का पैसा ‘सत्ता के दलालों, बिचैलियों और बेईमानों की तिजोरियों की शोभा बनता रहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद ‘दिल्ली की सत्ता के गलियारों से सत्ता के दलालों की नाकाबंदी और लूट लॉबी की तालाबंदी हुई है और देश के गरीबों के विकास का एक एक आना और पाई पाई ईमानदारी से खर्च हो इसकी कड़ी निगरानी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के हक की लूट और लूट पर छूट देने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार और लूट के माध्यम से गरीबों के विकास को बंधक बनाया है उन्हें इस अपराध की सजा जनता देगी । नकवी ने कहा, ‘ भाजपा समाज के अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गो की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान की गारंटी है।’