रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे को लेकर जल्दी ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद रेलवे ने हादसे के जिम्मेदार अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। सीपीआरओ दिल्ली नीरज शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है। रेलवे अफसर अभी भी ट्रैक की मरम्मत नहीं होने की बात कह रहे हैं मगर मौके पर मिले उपकरण और चश्मदीदों के बयान इसकी गवाही देते नजर आ रहे हैं कि बगैर सावधानी के ट्रैक की मरम्मत चल रही थी। वायरल वीडियो भी अगर सही है तो उसे भी लापरवाही से ट्रैक की मरम्मत का सबूत माना जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के खटौली में शनिवार शाम कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से 24 लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.शुरुआती जांच में ही ये संकेत मिले हैं कि ट्रैक की निगरानी टीम ने मामले में लापरवाही बरती. ये डिपार्टमेंट रेगुलर चलने वाली ट्रेनों के रूट पर नजर रखता है. मौके पर पहुंची टीम ने रिपोर्ट में बताया कि मेंटीनेंस का काम चल रहा था, जिसकी वजह से पटरी को हेक्सा ब्लेड से काटा गया था, इसकी वजह से नट बोल्ट और फिश प्लेट पटरी से हटी हुई थी. 5.45 पर ट्रेन गुजरी और 5.47 पर हादसा हुआ. 5 बोगी दुर्घटना वाली जगह से निकल गई थी. लेकिन 12 बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं। दूसरे दिन भी मलबे को ट्रैक से हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी रहा। तड़के चार और शव निकाले गए हैं। मृतक आश्रितों और घायलों को मुआवजा दिया जा रहा है। मुजफ्फरनगर और मेरठ के अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। दिल्ली-देहरादून ट्रैक अब भी बाधित है। इस रूट की ट्रेनों को फिलहाल या तो रद्द कर दिया गया है कि या उनको दूसरे रूट से गुजारा जा रहा है। अफसरों ने देर रात तक रूट बहाल होने की बात कही है। पोस्टमार्टम के साथ शवों के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। अभी तमाम रेलयात्रियों के गायब होने की बात भी सामने आ रही है।
एनडीआरएफ, पुलिस, रेलवे की राहत एचं बचाव दलों के साथ स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन मौके पर जुटे हैं। प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा और सतीश महाना के साथ रेलवे के जीएम व एडीजी वीके मौर्या भी खतौली में डेरा जमाए हैं। एफआईआर के साथ अफसरों के निलंबन, और जबरन अवकाश पर भेजे जाने से हड़कंच मचा है। रेलवे आयुक्त एसके पाठक सोमवार को हादसे की जांच के लिए खतौली पहुंच रहे हैं। अभी कई और अफसरों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है। हादसे की जांच सुरक्षा आयुक्त को सौंपी गई है, जो जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे।
मुजफ्फरनगर रेल हादसा:ये 10 ट्रेनें हुईं प्रभावित
मेरठ रूट पर ट्रेनें डायवर्ट
मेरठ लाइन से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है या शाम छह बजे तक के लिए डायवर्ट की गई है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
14681, नई दिल्ली-जालंधर इंटर सिटी गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी।
12055, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस हापुड़, मुरादाबाद के रास्ते आएगी।
14645, दिल्ली-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी
12903,मुंबई सेंट्रेल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र -अंबाला होकर जाएगी
18237,विलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली -कुरुक्षेत्र अंबाला होकर जाएगी
12205, नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस वाया शामली-टपरी होकर जाएगी
12018, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वाया शामली होकर जाएगी
19020, देहरदादून-बांद्रा एक्सप्रेस वाया शामली-हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी।
19032, हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस वाया शामली -दिल्ली शाहदरा होकर जाएगी।
14512, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, सहारनपुर -मेरठ के बीच रद्द रहेगी, मेरठ सिटी से इलाहाबाद जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…