मुंबई। हम अक्सर सुनते है कि औलाद के लिए उसके मां-बाप भगवान से कम नहीं होते। लेकिन महानगर एक बच्ची ने अपने टीचर को पत्र लिखकर अपने पिता के संबंध में जो कुछ कहा वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के होश फ्ाख्ता करने के लिए काफी है साथ ही इस मामले के खुलासे ने औलाद और माता पिता के पवित्र रिश्ते पर भी सवाल खडे़ कर दिए हैं।
मासूम बच्ची ने अपने टीचर को पत्र लिखकर पिता की हैवानियत का दर्दनाक खुलासा किया है। यह मासूम बच्ची एक स्कूल की छात्रा है। यह एक ऐसा खत था जिसे शायद कोई भी संवेदनशील व्यक्ति पढ़ ले तो उसके होश उड़ जाएंगे। इस खत के जरिए उक्त बच्ची ने कोई छुट्टी नहीं मांगी बल्कि हताश होकर टीचर को खत लिखकर मदद मांगी थी। उसने अपने पिता की हैवानियत का खुलासा किया था।
मिड डे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चिट्ठी में उसने लिखा था कि उसका पिता उससे बलात्कार करता है और उसकी मां पूरी जानकारी होने के बावजूद उसकी मदद नहीं करती। वह सिर्फ देखती रहती है। यह घटना मुंबई के वाशी इलाके की है। इस चिट्ठी मिलने के बाद टीचर ने एक स्थानीय एनजीओ से संपर्क किया और उसकी मदद से छात्रा के माता.पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
रिपोर्ट के अनुसार, 7वीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा ने अपनी टीचर को पिछले हफ्ते ये खत दिया था। पुलिस के मुताबिक, लड़की का पिता एक फल विक्रेता है। लड़की ने अपने बयान में कहा कि मेरे पिता मेरी मां के सामने मेरे साथ रेप करते हैं, जिसके बाद मां मुझे खाने के लिए गोली देती है। वह 7 साल की उम्र से उसका रेप कर रहे हैं।
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं बच्ची को प्रेग्नेंट न होने की गोली तो नहीं दी जा रही थी। पीड़िता की एक बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और दो छोटे भाई हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की बड़ी बहन घर पर नहीं रहती है और वह भी पिता के शोषण को सह चुकी है। छात्रा ने ये खुलासा करने की हिम्मत स्कूल में हुए काउंसलिंग सेशन के बाद जुटाई। लड़की को अब एनजीओ की ओर से चलाए जा रहे बालकेन्द्र में रखा गया है।
बच्ची ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसके साथ रेप की यह वारदात तब होती थी जब उसके भाई, बहन घर पर नहीं होते थे। पीड़ित बच्ची ने पुलिस के सामने कहा, ‘‘जब कभी मेरा भाई घर पर नहीं होता थाए मेरे पिता इसका फायदा उठाकर घर के अंदर ही मेरे साथ रेप करते थे, वो भी मां के सामने। मैंने अपनी मां से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन उसने मेरी मदद नहीं की।‘‘
बच्ची ने पुलिस से यह भी कहा कि उसने अपनी बड़ी बहन (17) को भी ये बात गुप्त रूप से बताई थी। पुलिस ने कहा कि उसकी बड़ी बहन परिवार के साथ नहीं रहती है। जबकि बच्ची के अनुसार, उसकी बड़ी बहन भी अपने पिता की हैवानियत का शिकार हो चुकी है। पीड़ित बच्ची ने अपने बयान में ये भी कहा कि उसने इस मामले को अपने पड़ोसियों को भी बताया था। उन लोगों ने इसमें हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और इस बात का सुझाव दिया कि वो खुद से पुलिस से संपर्क करे। इस बीच, पुलिस ने पीड़िता की मां से पूछताछ की। उसने अपनी बेटे के आरोपों को नकार दिया। इस मामले में अभी तक पीड़िता के पिता को ही गिरफ्तार किया है। उसे कल थाणे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
डिप्टी कमिश्नर पुलिस (नवी मुंबई जोन) ने घटना की पुष्टि की और कहा कि हमने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की अभी जांच कर रहे हैं और उसकी मां की भूमिका की भी पड़ताल कर रहे हैं। इन घटनाओं के पुष्ट हो जाने के बाद हम उसकी मां को भी गिरफ्तार करेंगे।