अनलॉक1 गाइडलाइन, , अनलॉक-1, बरेली शहर में घूमे डीएम-एसएसपी, bareilly-news,

फोटो सौजन्य : ANIनई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे नारायण दत्त तिवारी, पत्नी उज्ज्वला और बेटे रोहित शेखर संग अमित शाह के घर पहुंचे। जहां उन्होंने बेटे संग भाजपा का दामन थाम लिया।

एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी ने इसकी सीधे-सीधे पुष्टि तो नहीं की, पर इतना जरूर कहा था ‌कि दिल्ली में बुधवार को एनडी की भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगेे।

बताया गया ‌कि भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात के बाद फैसला लिया गया। एनडी इस समय अपने बेटे रोहित शेखर के लिए भी टिकट मांग रहे हैं।

 

 

error: Content is protected !!