मोदी मैजिक बरकरार,कांग्रेस को गुजरात और हिमाचल में मिली हार

नई दिल्ली :गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार की जीत से मोदी मैजिक बरकरार हैं गुजरात में जहां बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज हो गयी  है, वहीं हिमाचल प्रदेश में सत्ता को परिवर्तन करके कांग्रेस को पटखनी देकर भाजपा आगे बढ़ गयी  है.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुुनावों के परिणाम  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयी निशान दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे श्री मोदी ने कार से उतरने के बाद मीडिया की तरफ देखकर हाथ हिलाया और उंगलियों से ‘विक्टरी’ का निशान बनाया।

इन चुनावों कांग्रेस और बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान खुद पार्टी के शीर्ष नेताओं ने संभाली थी. बीजेपी का शंखनाथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूंका तो कांग्रेस के प्रचार के रथ की लगाम स्वयं राहुल गांधी के हाथों में थी.

बता दें कि बीजेपी की यह लगातार राज्यों में चौथी जीत होगी. इसके पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में सरकार बना चुकी है. यही नहीं, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जमकर प्रचार किया था. आकड़ों के मुताबिक, उन्होंने गुजरात में 30 से ज्यादा रैलियां की थीं. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो राहुल गांधी भी यहां दिन-रात प्रचार में जुटे रहे.

गुजरात चुनाव के कुछ मुख्य बिंदु —-

गुजरात चुनाव में मोदी मैजिक बरकरार :

2014 में केंद्र में काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ही पूरी बीजेपी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. चुनाव कहीं भी हों, वहां मोदी मैजिक का असर साफ देखने को मिल रहा है. इस साल की शुरूआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में चुनाव हुए थे. इनमें पंजाब को छोड़कर बाकि चारों राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई. इसके बाद कुछ समय पहले यूपी निकाय चुनाव में भी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी. इन सभी चुनावों में मोदी मैजिक ही लोगों के सिर चढ़कर बोला था.

मालूम हो कि इस जीत के बाद बीजेपी की 19 राज्यों में सरकार हो जायेगी. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो उनकी सरकार केवल चार राज्य कर्नाटक, पंजाब, मिजोरम और मेघायल में होगी.

अमित शाह के नेतृत्‍व में बीजेपी 12वें राज्‍य में :

अमित शाहन ने जब से बीजेपी की कमान संभाली है, तभी से उनके नेतृत्व में बीजेपी लगातार जीत हासिल करती आ रही है. 09 जुलाई, 2014 वे राजनाथ सिंह के बाद बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. उनके नेतृत्व में 12 राज्यों में हुए चुनावों में पार्टी ने जीत हासिल की है. खुद अमित शाह निजी स्तर पर अजेय रहे हैं. 1989 से 2014 के बीच शाह गुजरात राज्य विधानसभा और विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए 42 छोटे-बड़े चुनाव लड़े, लेकिन वे एक भी चुनाव में पराजित नहीं हुए.

कांग्रेस के नेतृत्‍व में 28वीं हार :

पिछले कई सालों से कांग्रेस लगातार हार का सामना करती आ रही है. पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस सिमट कर 44 सीटों पर आ गई. कांग्रेस को इतनी भी सीट नहीं मिलीं, जिससे वह विपक्ष की भूमिका निभा सके. हिमाचल और गुजरात में मिली हार कांग्रेस की लगातार 28वीं हार है.

15 साल बाद मोदी CM नहीं, फिर भी जीत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं. 2014 में लोकसभा में आने के बाद गुजरात में दो मुख्यमंत्री रह चुके हैं, फिर भी वहां मोदी का ही जादू चलता है. इस बार की जीत में भी मोदी मैजिक को श्रेय दिया जा रहा है.

 

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

7 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

7 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

7 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

9 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

9 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

9 hours ago