नई दिल्ली। हिंद महासागर में बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक फैले अपने विशाल समुद्री क्षेत्र की रक्षा के लिए भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत बढ़ाने की ओर एक और कदम बढ़ाया है। देश में ही विमान वाहक पोत समेत विभिन्न श्रेणी के युद्धपोतों और पनडुब्बियों के निर्माण के साथ ही उन पर तैनात करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों की खऱीद के लिए भी नौसेना युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने लगभग 100 हैवीवेट तारपीडो खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इन्हें मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड में बनाई जा रही छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों पर तैनात किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नौसेना की पनडुब्बियों के लिए करीब 100 हैवीवेट तारपीडो हासिल करने का टेंडर 10 दिन पहले जारी किया गया।