एडमिरल लांबा ने अपनी सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘नौसेना अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए जिन 56 जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना बना रही है, वे निर्माणाधीन 32 जंगी जहाजों के अतिरिक्त होंगे। तीसरे विमानवाहक पोत को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।’’
पांच ऑफशोर गश्ती वाहनों के लिए रिलायंस नेवल इंजीनियरिंग लिमिटेड को दिए गए अनुबंध के बारे में एडमिरल लांबा ने कहा, ‘हम रिलायंस नेवल इंजीनियरिंग लिमिटेड को पांच ऑफशोर गश्त वाहनों के लिए दिए गए अनुबंध की जांच कर रहे हैं, सौदे के लिए बैंक गारंटी भुनाई गई है।’ सेशल्स के एजम्पशन द्वीप पर एक अड्डा बनाने के प्रस्ताव की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सेशल्स की सरकार से बातचीत चल रही है।
नौसेना प्रमुख ने कहा कि मालदीव में अब भारत के प्रति बेहतर रवैया रखने वाली सरकार बन जाने से दोनों देश समुद्री सहयोग बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा ‘मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि नौसेना भारत के समुद्री इलाके पर दिन-रात निगरानी रखती है।’ उन्होंने कहा कि तटीय सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के तहत मछली पकड़ने वाली करीब ढाई लाख नौकाओं पर स्वत: पहचान करने वाले ट्रांसपोर्डर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
एडमिरल लांबा प्रेस काफ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘हम लगातार जाधव के परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें जो भी सहायता की जरूरत होगी वो मुहैया कराई जाएगी।’ पिछले दिनों अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर जनजाति द्वारा मारे गए अमेरिकी पर्यटक जॉन एलेन चाऊ के मामले पर भी नौसेना प्रमुख ने बातचीत की। उन्होंने कहा ‘हमें ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि उनकी मौत के मामले में तटीय सुरक्षा की कोई खामी है. जॉन चाऊ पर्यटक के रूप में अंडमान-निकोबार गए थे। उनके पास वहां जाने का अनुमति पत्र था। इस मामले की जांच अंडमान-निकोबार कमांड पुलिस कर रही है।’
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…