नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर पर छापा मारा, जहां से ड्रग्स और सीबीडी ऑयल बरामद हुए। छापेमारी के समय करिश्मा अपने घर पर मौजूद नहीं थीं, इसलिए उनके घर पर मौजूद बाकी लोगों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। एनसीबी करिश्मा से पहले भी सुशांत सिंह राजपूत केस के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर पर पूछताछ कर चुकी है।
एनसीबी के अधिकारी ने बुधवार को बताया, “कुछ ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया था। हम बॉलीवुड तक पहुंचने वाले ड्रग नेटवर्क का भांडाफोड़ करना चाहते हैं। इसलिए इस जानकारी के बाद जब हमने करिश्मा के घर छापेमारी की तो वहां से 7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की दो बोतल बरामद हुईं।” अधिकारी ने बताया, “हमने करिश्मा को कल (29 अक्टूबर) पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है। उनका फोन बंद जा रहा है और नहीं पता कि वह कहां हैं।”
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में एम्स नई दिल्ली की रिपोर्ट से निश्चित हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या ही की थी। हालांकि इन मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल की जांच एनसीबी अब तक कर रही है। इस मामले में एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली ख़ान से भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि एनसीबी को किसी के भी खिलाफ ड्रग लेने के कोई सबूत नहीं मिले।