अपने जन्मदिन पर ही दुनिया को अलविदा कह गये वरिष्ठ राजनेता एनडी तिवारी

नयी दिल्ली। पूर्व राज्यपाल और दो राज्यों के एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। आज यानि 18 अक्टूबर को उनका जन्मदिन होता था। आज के ही दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। नारायण दत्त तिवारी ने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में दोपहर 2.50 बजे अंतिम सांस ली। वह तीन बार उत्तर प्रदेश के और इसके बाद उत्तराखण्ड के भी मुख्यमंत्री रहे। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

नारायण दत्त तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को नैनीताल में हुआ था। नारायण दत्त तिवारी की छवि ऐसे सर्वमान्य नेता की रही, जिन्हें सभी पार्टियों में बराबर सम्मान मिलता था। 1947 में आजादी के साल ही वह विश्वविद्यालय में छात्र यूनियन के अध्यक्ष चुने गये। ये उनके सियासी जीवन की` पहली सीढ़ी थी। 1950 में उत्तर प्रदेश के गठन और 1951-52 में प्रदेश के पहले विधानसभा चुनाव में तिवारी ने नैनीताल (उत्तर) सीट से सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लिया।

UP की पहली विधानसभा के सदस्य चुने गये

– कांग्रेस की हवा के बावजूद वे चुनाव जीत गये और पहली विधानसभा के सदस्य के तौर पर सदन में पहुंच गये। ये बेहद दिलचस्प है कि बाद के दिनों में कांग्रेस की सियासत करने वाले तिवारी की शुरुआत सोशलिस्ट पार्टी से हुई। 431 सदस्यीय विधानसभा में तब सोशलिस्ट पार्टी के 20 लोग चुनकर आए थे। कांग्रेस के साथ एनडी तिवारी का रिश्ता 1963 से शुरू हुआ।

– यूपी मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 1976-77, 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार गद्दी संभाली। इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। एनडी तिवारी केंद्र में भी मंत्री रहे हैं। 1986-87 तक वह राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे। साथ ही 2007 से 2009 तक वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

– भारतीय राजनीति में एक दौर की राजनीति के धुरंधर रहे तिवारी, 2017 आते-आते एक असहाय, विचलित, विस्मृत और बीमार वृद्ध हो गए थे। 2007 के उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस की हार, उनके राजनीतिक करियर का पटाक्षेप भी था। हालांकि इसकी औपचारिकता एक तरह से 2009 में पूरी हुई।

– 1990 में एक वक्त ऐसा भी था जब राजीव गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी दावेदारी की चर्चा भी हुई। आखिरकार कांग्रेस के भीतर पीवी नरसिंह राव के नाम पर मुहर लग गई। बाद में तिवारी आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बनाए गए, लेकिन यहां उनका कार्यकाल बेहद विवादास्पद रहा।

सीएम योगी, त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अमित शाह ने शोक व्यक्त किया

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया- वरिष्ठ राजनेता नारायण दत्त तिवारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। तिवारी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया, वह तीन बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, मैं नारायण दत्त तिवारी जी के परिवार व प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago