June 1, 2024

The Voice of Bareilly

एनडीए सरकार का एक साल पिछले 10 साल से बेहतर: मोदी

MODIनई दिल्ली। एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के एक साल के कामकाज की सराहना करतें हुए कहा एनडीए ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है। उन्होंने अपनी एक साल की सरकार पिछले 10 साल की सरकार से बेहतर बताया।

मोदी ने कहा कि एनडीए ने कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कानून बनाया। बीजेपी ने लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई। बिजली और पानी जैसी सुविधाएं इनमें अहम रही। उन्होंने कहा कि एक साल के कामकाज के आधार पर देखा जाए तो बीजेपी ने इस दौरान काफी कुछ हासिल किया। हमारे एक साल की सरकार पिछले 10 साल की सरकार से बेहतर रही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से संबंध सुधरने की संभावना इसी सरकार में है।