Bharat

नया भारत : अमेरिकी धमकी दरकिनार, भारत को तय समय पर मिलेगी रूस की एस-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली

नई दिल्‍ली। यह नया भारत है जो किसी की धमकी से नहीं डरता और आंख में आंख डालकर बात करता है। अपने फैसले खुद लेता है और उन पर कायम रहता है। अब शायद अमेरिका को भी यह समझ में आ गया होगा। वजह साफ है। अमेरिका की तमाम तरह के प्रतिबंध लगाने की धमकियों के बावजूद भारत ने रूस के साथ न केवल एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की खरीद का समझौता किया बल्कि अब रूस ने भी कह दिया है कि भारत को इसकी आपूर्ती तय समय पर की जाएगी।

रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने बुधवार को यहां यह घोषणा की। उन्‍होंने कहा है कि इसको लेकर रूस की तरफ से किसी भी तरह की कोई देरी नहीं होगी और ये अपने सही राह पर है। पत्रकारों के साथ बातचीत में कुदाशेव ने कहा कि एस-400 को लेकर भारत और रूस के बीच जो समझौता हुआ था उसको लेकर दोनों ही पक्ष अपने पुराने रुख पर कायम भी हैं और प्रतिबद्ध भी हैं। इसलिए उनकी जानकारी में इस सौदे को सफलतापूर्वक तय समय के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा। रूसी राजदूत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एस-400 की डील को लेकर अमेरिका तुर्की से काफी खफा है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के दौरे पर आए थे। जब उनसे एस-400 की डील के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होंने सीधे तौर पर कहा था कि अमेरिका नहीं चाहता है कि कोई भी देश रूस से ऐसी डील करे। जब उनसे ये पूछा गया था कि क्‍या इसको लेकर अमेरिका भारत पर भी प्रतिबंध लगा सकता है तो उन्‍होंने कहा था कि फिलहाल इसका सवाल नहीं उठता है क्‍योंकि भारत को इसकी आपूर्ति नहीं हुई है। प्रेक्षकों के मुताबिक, यदि भारत इस सौदे पर आगे बढ़ता है तो अमेरिका काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रो सेंक्‍शन एक्‍ट (काट्सा, CAATSA)के तहत भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है।

गौरतलब है कि भारत कई बार इस बात को कहा चुका है कि वह इस डिफेंस सिस्टम की खरीद देश की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कर रहा है। माना जा रहा है कि इस अत्‍याधुनिक डिफेंस सिस्‍टम की सप्‍लाई रूस इस वर्ष के अंत तक शुरू कर देगा। रूसी राजदूत ने इस सौदे और भारत से रिश्‍तों पर अपनी टिप्‍पणी करते हुए कहा कि दोनेां देश लंबे समय से एक-दूसरे के भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर भी दोनों देश साथ विभिन्‍न मुद्दों पर एक साथ दिखाई दिए हैं।

 
 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago