Bharat

नरेंद्र मोदी सरकार के नए मंत्री 20 हजार किलोमीटर की यात्रा कर मांगेंगे “आशीर्वाद”

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार में हाल ही में शामिल किए गए 39 मंत्री 16 अगस्त से करीब 20,000 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के जरिए वे जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इस नाते इसे “जन अशीर्वाद यात्रा” नाम दिया गया है। इन मंत्रियों ने 3 से 7 दिनों तक की अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाया है। इस यात्रा के दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा 4 जिलों में जाएंगे। ये मंत्री कुल मिलाकर 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे। इस यात्रा के दौरान ये सभी मंत्री 265 जिलों में यात्रा करेंगे। इस दौरान 1,663 कार्यक्रम भी होंगे। 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने यह जानकारी दी है। इस यात्रा का प्लान भी मंत्रियों ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही तैयार किया है। दरअसल मॉनसून सत्र के पहले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी जब इन मंत्रियों का सदन में परिचय कराना चाहते थे तो भारी हंगामे के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने मंत्रियों को यात्रा करने का आदेश दिया था।

इस यात्रा का प्लान तैयार करने के लिए हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नए मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस यात्रा के तहत राज्यमंत्री 16 अगस्त से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जबकि कैबिनेट मंत्री 19 अगस्त से यात्रा पर निकलेंगे।

तरुण चुग ने कहा, “सबसे छोटी यात्रा तीन दिनों की होगी और कुछ मंत्रियों का प्लान 7 दिनों का है। इस तरह से देखें तो कुल 142 वर्किंग डेज की यह यात्रा होगी। फिलहाल एक मंत्री बिश्वेश्वर टुडोर बीमार हैं। ऐसे में बाकी 39 मंत्री 22 राज्यों में  19567 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।”

इस यात्रा के तहत मंत्री 1,663 बड़े आयोजनों में हिस्सा लेंगे। इसके तहत वे धार्मिक महत्व के स्थानों पर जाएंगे। वे राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण कैसे हो रहा है, उसका भी अवलोकन करेंगे। तरुण चुग ने कहा, “नए मंत्री शपथ लेने के बाद से अब तक अपने घरों में नहीं गए हैं। अब संसद का सत्र समाप्त होने के बाद वे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वे निकलेंगे। ऐसे में अब भी वे अपने घर नहीं जा पाएंगे। इस आयोजन के बाद ही वे जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आम लोगों को यह संदेश जाए कि केंद्र सरकार के मंत्री उनके लिए हर समय उपलब्ध हैं।”

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago