Bharat

भारत पहुंचा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से आए छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। (New strain of corona virus) कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत में घुसपैठ कर चुका है। ब्रिटेन से आए छह लोग एइस नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन छह लोगों में से तीन में नया स्ट्रेन बेंगलुरु के NIMHANS में, दो में हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में और एक व्यक्ति में पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की लैब में पाया गया है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने मंगलवार को बताया कि तमिलनाडु में ब्रिटेन से लगभग 2,018 लोग आए थे, जिनमें से हमने 1,500 लोगों का परीक्षण किया और लगभग 17 लोगों संक्रमित पाए गए हैं। एक व्यक्ति में आज मंगलवार को वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान हुई है। अभी उसका इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33,000 यात्री भारत में उतरे हैं। इन सभी यात्रियों को ट्रैक कर राज्यों सरकारों द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। इनमें से अभी तक 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। इसके अलावा राज्य सरकारें भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। नए स्ट्रेन को देखते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिनमें भी कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।

70 प्रतिशत अधिक संक्रामक

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे ब्रिटेन में हाल में वायरस का नया प्रकार मिलने की बात सामने आई थी। कोरोना का यह नया वैरिएंट 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि पुराने कोरोना के मुकाबले यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता जाहिर हो रहा है।

ब्रिटेन के लिए उड़ानों पर रोक

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत समेत ज्यादातर देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ब्रिटेन के बाद कोरोना का नया स्ट्रेन भारत, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, जापान, लेबनान और सिंगापुर में मिल चुका है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago