जिले में चार संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के दिन ही संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए थे। तब से ही एनआईए की नजर इन लोगों पर है।

He

अमरोहा। जिले में पकड़े गए आईएसआईएस के चार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि सैदपुर इम्मा में कुछ और लोग छिपे हैं  जिनके साथ मिलकर सुहैल और सईद बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। इनकी तलाश में एनआईए ने मंगलवार को यहां फिर छापेमारी की।  

 भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा

सूत्रों के अनुसार सुबह यूपी एटीएस ने अमरोहा में कुल पांच जगह छापेमारी की जबकि संदिग्ध आतंकी सईद को साथ लेकर आइ एनआईए की टीम सैदपुर इम्मा में जुटी हुई है। इससे पहले सुबह जब एनआईए की टीम छापे के लिए पहुंची तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। विरोध और बवाल की आशंका के मद्देनजर एनआईए की टीम ने कदम पीछे खींच लिए। दरअसल एनआईए की टीम सईद को लेकर पीला कुंड मंदिर पर  डटी थी। स्थानीय अधकारियों को सूचित करके पुलिस बल बुलाया गया। भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा दिया गया।

अमरोहा से गिरफ्तार आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के सरगना मुफ्ती हुसैन समेत चार संदिग्ध आतंकियों को एनआईए ने रिमांड पर ले रखा है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के दिन ही संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए थे। तब से ही एनआईए की नजर इन लोगों पर है। सूत्रों के मुताबिक अमरोहा पहुंची एटीएस की टीम ने कुछ स्थानों की रेकी की

error: Content is protected !!