मेरठ के जासौरा और अजराड़ा गांवों में हुए छापेमारी में कुछ दस्‍तावेज बरामद हुए हैं जबकि बुलंदशहर के कलौली गांव में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

फाइल फोटो।

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आईएसआईएस की पैठ को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले नईम और अफसार की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एनआईए ने फिर छापेमारी की। मेरठ के जासौरा और अजराड़ा गांवों में हुए छापेमारी में कुछ दस्‍तावेज बरामद हुए हैं जबकि बुलंदशहर के कलौली गांव में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि एनआईए ने गत वर्ष 26 दिसंबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साथ 11 जगह छापामारी की थी। जांच एजेंसी ने मेरठ के राधना गांव से नईम और कुछ दिन पहले जसोरा गांव से अफसार को गिरफ्तार किया था।


एनआईए की टीम ने मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जासोरा और अजराड़ा गांव में गुरुवार को मुंह अंधेरे कार्रवाई की। एनआईए की टीम ने पिछले दिनों जसोरा गांव से गिरफ्तार किए गए अफसार को साथ लेकर पहले जसोरा में दबिश दी। यहां से कुछ दस्तावेज बरामद हाथ लगे हैं। इसके बाद एनआईए की टीम अजराड़ा में अफसार के मामा के यहां पहुंची। यहां से भी कुछ कागजात बरामद करने की चर्चा है। एनआईए की टीन ने अफसार के परिवारीजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की।


एनआईए की एक अन्य टीम ने तड़के चार बजे ही बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कलौली गांव में दबिश देकर एक युवक को उठा लिया। यहां से कुछ दस्तावेज बरामद होने की बात भी कही जा रही है। 

error: Content is protected !!