Bharat

आतंकवादी साजिश को लेकर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 8 स्थानों पर छापेमारी, 28 गिरफ्तार

नयी दिल्ली : भारतीय खुफिया एजेंसियों के सतर्क नेटवर्क और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से पस्त हो चुके आतंकवादी संगठन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए नयी-नयी साजिशें रच रहे हैं। ऐसी साजिशों को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA, एनआईए) ने आज शनिवार को देश के कई हिस्सों में छापेमारी की। एनआइए अब तक इस मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में आठ स्थानों पर तलाशी ली है। पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर कुछ स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त की गयी हैं।

एनआइए द्वारा की गई छापेमारी का यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना और साजिश से संबंधित है। साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और उनके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) जैसे कई आतंकी संगठन भी शामिल हैं। 

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि ये माड्यूल युवाओं को भर्ती करने, फंड की व्यवस्था करने, दक्षिण और मध्य कश्मीर में हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन के अलावा अन्य सहायता प्रदान करने में सक्रिय था।

इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोग अन्य रसद सहायता प्रदान करने के अलावा, दक्षिण और मध्य कश्मीर में युवाओं की भर्ती, वित्त की व्यवस्था और हथियारों के परिवहन में सक्रिय थे। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान, सेल फोन, सिम कार्ड और एक डमी पिस्टल भी जब्त की थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

13 hours ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

16 hours ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

17 hours ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 weeks ago