नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों में से एक पवन गुप्ता की यचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि अपराध के समय वह नाबालिग नहीं था। अदालत ने पवन के अधिवक्ता एपी सिंह पर 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट से भी फांसी की सजा पा चुके पवन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर घटना के समय खुद के नाबालिग होने की बात कही थी। साथ ही कहा कि जांच अधिकारी द्वारा उम्र की जांच के लिए उसका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था। उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।
इससे पहले हाईकोर्ट ने आज (गुरुवार को) अपना बुधवार का फैसला वापस लेते हुए आज ही सुनवाई करने का निर्णय लिया। इससे पहले गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 24 जनवरी को सुनवाई का आदेश दे दिया था। अदालत के फैसले के बाद निर्भया की मां ने अदालत से गुहार लगाई की मामले की सुनवाई को न टाला जाए जिसके बाद कोर्ट ने 24 जनवरी तक मामले को टालने के आदेश को वापस ले लिया। गौरतलब है कि निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात पांच वयस्क पुरुषों और एक नाबालिग ने एक चलती बस में मिलकर क्रूरता के साथ दुष्कर्म किया था। बाद में पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…