तोहफा-नीतीश ने जीत के नायक को एडवाइजर बनाकर दिया काबीना मंत्री का दर्जा

पटना, 22 जनवरी 2016। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव में जीत के महानायक प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार नियुक्त कर उन्हें काबीना मंत्री का दर्जा दिया है। इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी। सलाहकार के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है।
प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों, संकल्पों, कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुखी कार्यान्वयन और तय अवधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को जरूरी सलाह एवं सहयोग देना है। इसके लिए वह समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व संभालेंगे।

37 साल के प्रशांत किशोर संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहे हैं। 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक दलों के चुनावी प्रबंधन का कार्य संभालने लगे और रणनीति बनाने लगे। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गुजरात में कैम्पेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैम्पेन की कमान अपने हाथों में ली। उस दौर में प्रशांत मोदी के साथ गुजरात के सीएम हाउस में रहते थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर मोदी के मुख्य रणनीतिकारों में से एक थे। प्रशांत किशोर की रणनीति रंग लाई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ आए और भाजपा को हराकर नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी।

खबर है कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल सकते हैं। उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनावी अभियान को लीड करने का जिम्मा सौंपा जा सकता है। प्रशांत ने कुछ महीने पहले सोनिया गांधी से चर्चा भी की थी।

भाजपा से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आए जिन्होंने अक्टूबर 2014 में प्रशांत को जेडीयू सांसद पवन वर्मा से मिलवाया। इसके बाद कई दौर की मीटिंग के बाद दिल्ली में प्रशांत और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। बैठक में डील फाइनल हुई। अब बिहार में जीत के कुछ दिनों बाद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर पुरस्कृत किया है।

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago