तोहफा-नीतीश ने जीत के नायक को एडवाइजर बनाकर दिया काबीना मंत्री का दर्जा

पटना, 22 जनवरी 2016। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव में जीत के महानायक प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार नियुक्त कर उन्हें काबीना मंत्री का दर्जा दिया है। इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी। सलाहकार के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है।
प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों, संकल्पों, कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुखी कार्यान्वयन और तय अवधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को जरूरी सलाह एवं सहयोग देना है। इसके लिए वह समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व संभालेंगे।

37 साल के प्रशांत किशोर संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहे हैं। 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक दलों के चुनावी प्रबंधन का कार्य संभालने लगे और रणनीति बनाने लगे। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गुजरात में कैम्पेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैम्पेन की कमान अपने हाथों में ली। उस दौर में प्रशांत मोदी के साथ गुजरात के सीएम हाउस में रहते थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर मोदी के मुख्य रणनीतिकारों में से एक थे। प्रशांत किशोर की रणनीति रंग लाई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ आए और भाजपा को हराकर नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी।

खबर है कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल सकते हैं। उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनावी अभियान को लीड करने का जिम्मा सौंपा जा सकता है। प्रशांत ने कुछ महीने पहले सोनिया गांधी से चर्चा भी की थी।

भाजपा से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आए जिन्होंने अक्टूबर 2014 में प्रशांत को जेडीयू सांसद पवन वर्मा से मिलवाया। इसके बाद कई दौर की मीटिंग के बाद दिल्ली में प्रशांत और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। बैठक में डील फाइनल हुई। अब बिहार में जीत के कुछ दिनों बाद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर पुरस्कृत किया है।

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

13 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago