नई दिल्ली। (Coronavirus in India) कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता दायर भले ही आम लोगों को डरा रहा हो पर केंद्र सरकार का अब भी मानना है कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार (Community spread) नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत में रोजाना कोरोना वायरस के लगभग 2 लाख 70 हजार सैंपल टेस्ट हो रहे हैं। इतना बड़ा देश होने के बावजूद हम कोरोना के सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, कुछ एक जगहों पर लोकल ट्रांसमिशन हो सकता है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट लगभग 63 प्रतिशथ है जबकि मृत्यु दर केवल 2.72 प्रतिशत है। हम मामलों की संख्या को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम टेस्टिंग को तेज कर रहे हैं, ताकि अधिकतम संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके।”
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 1608, ओडिशा में 755, राजस्थान में 115 और पुदुचेरी में 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…