Bharat

राहुल चाहे जितना झूठ बोलें, कांग्रेस पर लगा कलंक कभी नहीं मिटेगा : भाजपा

नई दिल्ली। चीन के साथ जारी तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा  ने कहा कि राहुल गांधी चीन के मामले में झूठ बोल रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेसी सरकारों के समय चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल  पर बार-बार झूठ बोलने और सेना का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नरसिम्हा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान चीन ने भारत की 43 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा जमाया। राहुल गांधी चाहे जितने झूठ बोलें लेकिन उनके परिवार पर लगा कलंक कभी नहीं मिट सकता। इसलिए, चीन और पाकिस्तान के सामने घुटने टेकने वाली पार्टी उसे (भाजपा को) कोई नसीहत न दे।

पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के साथ बातचीत में जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर भारत की सेना का अपमान कर रहे हैं। डोकलाम के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद, हर बार सेना ने अपने पराक्रम से भारत को विजय दिलाई।” उन्होंने कहा कि लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हर बार भारतीय सेना का मनोबल गिराने के लिए सेना का अपमान करने का दुस्साहस करते हैं। उन्होंने कहा, “फिर एक बार हमारे 20 जवानों ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी। इन कुर्बानियों का राहुल गांधी बार-बार अपमान करने का साहस कर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने ये कहा था

राहुल गांधी ने कहा था कि वह चीन की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, भले ही उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए। राहुल ने कहा कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और इस पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हैं। कांग्रेस नेता ने रविवार को पार्टी के स्‍पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की लॉन्चिंग करते हुए लोगों से लोकतंत्र बचाने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा था कि भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर चलेगा। देश की जनता भाजपा के षड्यंत्र को नकार कर संविधान की रक्षा करेगी।  

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago