उत्तर रेलवे के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें अर्चना एक्सप्रेस, नीलंचल एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल, वाराणसी – लखनऊ इंटरसिटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, कामयानी एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के अलावा प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन, गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाज़ीपुर सिटी ईएमयू को भी रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे ने जिन सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का फैसला किया है, उसमें आनंद विहार – मालदा टाउन एक्सप्रेस, जोधपुर-वाराणसी मारुधर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन 23 ट्रेनों के अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों के समय में रिशेड्यूल किया है। इन ट्रेनों में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल है।
12355 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जम्मू तावी अर्चना एक्सप्रेस (14 जुलाई और 17 जुलाई को)
12356 जम्मू तवी – राजेंद्र नगर टर्मिनल अर्चना एक्सप्रेस ( 15 जुलाई और 18 जुलाई को)
12875 पुरी-आनंद विहार नीलंचल एक्सप्रेस (13 जुलाई ओर 15 जुलाई को)
12876 आनंद विहार टी.- पुरी नीलंचल एक्सप्रेस ( 15 जुलाई और 17जुलाई को)
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 11.07.2018 से 1 9 .07.2018
13006 अमृतसर – हावड़ा मेल 13.07.2018 से 21.07.2018 तक
14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 14.07.2018 से 20.07.2018
14204 लखनऊ – वाराणसी इंटरसिटी 14.07.2018 से 20.07.2018
15017 लोकमान्य तिलक टी-गोरखपुर एक्सप्रेस 13.07.2018 से 22.07.2018
15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टी। एक्सप्रेस 11.07.2018 से 20.07.2018
11071 लोकमान्य तिलक टी.- वाराणसी कामयानीएक्सप्रेस 12.07.2018 से 18.07.2018 तक
11072 वाराणसी – लोकमान्य तिलक टी। कामयनीएक्सप्रेस14.07.2018 से 20.07.2018
11107/21107 ग्वालियर / खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस13.07.2018 से 1 9 .07.2018
11108/21108 वाराणसी-ग्वालियर / खजुराहो बुंदेलखंड एक्सप्रेस 14.07.2018 से 20.07.2018
54291/54292 प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन 14.07.2018 से 20.07.2018
75115/75116 गाज़ीपुर शहर-प्रयाग-गाज़ीपुर शहर ईएमयू 15.07.2018 से 20.07.2018 तक
12875 पुरी-आनंद विहार नीलंचल एक्सप्रेस 17जुलाई को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएंगी।
13430 आनंद विहार-मल्दा टाउन एक्सप्रेस 14जुलाई को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएगी।
14866 जोधपुर-वाराणसी मारुधर एक्सप्रेस 18को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएगी।
1515 9 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 14जुलाई से 20जुलाई के बीच इलाहाबाद-Manduadih-वाराणसी होते हुए जाएगी।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 13जुलाई से 19 जुलाई के बीच इलाहाबाद-Manduadih-वाराणसी होते हुए जाएगी।
14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 14जुलाई से 20जुलाई के बीच वाराणसी-Zafrabad-फैजाबाद-लखनऊ होते हुए जाएगी।
14266 देहरादून – वाराणसी एक्सप्रेस 13जुलाई से 1 9 जुलाई के बीच वाराणसी-Zafrabad-फैजाबाद-लखनऊ होते हुए जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…