नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 (AISSEE 2021) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, देश भर के सभी 33 सैनिक स्कूलों में शैक्षिक वर्ष 2021-22 में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाएगा। छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.ac.in पर विजिट कर 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसकी अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्राएं केवल कक्षा 6 के लिए ही आवेदन कर सकती हैं जबकि छात्र दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड में ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा (कक्षा 6 के लिए)
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओँ को प्रवेश के समय तक किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा (कक्षा 9 के लिए)
प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं को मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। 31 मार्च 2021 को उनकी उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 400 रुपये
अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए : 550 रुपये