hansmukh adhiyaनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया ने यहां शनिवार को कहा कि सरकार ने प्रणाली को शुद्ध करने तथा काले धन पर काबू पाने के लिए नोटबंदी लागू की थी। अधिया ने ये बात डीडी न्यूज से कही।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने घरों में बहुत सारी नकदी छुपा रखी थी, नोटबंदी उन छुपी हुई नकदी को मुख्य बैंकिंग प्रणाली में लेकर आ गई।

घरों में छिपाई हुई थी बहुत सारी नकदी

उन्होंने कहा, लोगों ने बहुत सारी नकदी अपने घरों में छिपाई हुई थी, जिससे केवल वे लक्जरी वस्तुएं ही खरीदते थे। नोटबंदी ने उन नकदी को बैंकिंग प्रणाली में ला दिया और अब इसका इस्तेमाल लोगों को कर्ज देने में किया जाएगा। भारत सरकार ने साल 2016 में आठ नवंबर को नोटबंदी लागू की थी और 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया था।

error: Content is protected !!