भोपाल।मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह की ओर से एक नया बयान जारी किया गया है। जिसके अनुसार एमपी के स्कूलों में बच्चे यस सर, यस मैडम के बजाय कहेंगे ‘जय हिंद’ ।इस आदेश को सतना जिले के सभी सरकारी स्कूलों में एक अक्टूबर से लागू करने का आदेश दिया गया है।शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि यदि यह प्रयोग सतना में सफल रहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
हालांकि विजय शाह ने ये कहा कि सतना के प्राइवेट स्कूलों पर यह जबरन लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी स्कूल इसे जरूर लागू करेंगे, क्योंकि यह देशभक्ति से जुड़ा हुआ मामला है। विजय शाह ने कहा कि हम इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।अगर यह प्रयोग सफल रहा तो हमारी कोशिश इसे पूरे राज्य में लागू करने की होगी।
विजय शाह ने इसे कहा कि यह मेरा केवल सुझाव है।आपको बता दें कि इससे पहले भी वंदे मातरम को लेकर विवाद हो चुका है। इस विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह कहकर मामला शांत किया था कि वंदे मातरम गाना अपनी पसंद की बात है. जो लोग गाने से इंकार कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जा सकता।शिक्षा मंत्री के इस बयान पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।