टीवी गाइड में हर चैनल पर उसकी कीमत यानी MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) लिखी होगी। कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रॉडकास्टर इस कीमत से ज्यादा नहीं ले सकेगा।

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी यानी TRAI ने केबल टीवी के लिए नए टैरिफ लागू करने की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। यानी अब यूजर्स 31 जनवरी तक अपना मनपसंद चैनल चुन सकते हैं।

दरअसल, ट्राई ने  पहले जो आदेश दिए थे, उसमें सभी मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स (MSOs) और लोकल केबल ऑपरेटर्स (LCOs) को 29 दिसंबर से नए टैरिफ्स को लागू करने को कहा गया था। TRAI के सचिव एस. के. गुप्ता ने बताया कि नियामक  ने सभी केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर्स से बात की जिसमें हर कोई नए नियम को लागू करने पर सहमत हुआ,  लेकिन सर्विस प्रोवाइडर्स ने यूजर्स को अपने हिसाब से चैनल चुनने के लिए कुछ और समय देने की बात कही है। इसी के चलते समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। गुप्ता ने बताया कि टीवी गाइड में हर चैनल पर उसकी कीमत यानी MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) लिखी होगी। कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रॉडकास्टर इस कीमत से ज्यादा नहीं ले सकेगा।

यूजर्स को देना होगा इतना शुल्क

ट्राई ने चैनलों की कीमत एक से 19 रुपये के बीच रखी है। गाइडलाइन के अनुसार यूजर्स को हर महीने 100 चैनलों के लिए अधिकतम 130 रुपये देने होंगे। अगर वह 100 चैनल से ज्यादा देखना चाहता है तो अन्य 25 चैनल के लिए 20 रुपये ज्यादा देने होंगे। अगर आप कोई ऐसा चैनल चुनते हैं जिसका शुल्क अलग से देना होगा तो आपके मंथली पैक में वह राशि जुड़ जाएगी

इससे पहले नियामक ने कहा था की नया माइग्रेशन प्लान लाया जाएगा जिससे केबल टीवी ऑपरेटर्स, ब्रॉडकास्टर्स और उपभोक्तओं को बदलाव करने में आसानी होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के समय टीवी सेवाओं में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। यह कार्यान्वयन अच्छे से हो सके इसके लिए डिटेल माइग्रेशन प्लान पर काम किया जा रहा है।

error: Content is protected !!