नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार एक पहलवान की हत्या के मामले में फंस गए हैं। दिल्ली पुलिस सुशील कुमार और उनके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिन पहले पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इसमें 5 पहलवानों को गंभीर चोटें आई थीं। सभी को एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया थी जहां सागर नाम के एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जानलेवा मारपीट पहलवान सुशील कुमार, अजय, सोनू, सागर, प्रिंस और अमित के अलावा कई अन्य पहलवान के बीच में हुई थी। सुशील कुमार और बाकी आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुशील कुमार की मिलने के बाद इस जांच में खुलासा हो सकेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर नाम का पहलवान अपने दोस्तों के साथ छत्रसाल स्टेडियम के पास मॉडल टाउन में एक मकान में रहता था।

सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा एक प्रॉपर्टी को लेकर ही शुरू हुआ था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई और कई घायल है। पुलिस को मौका ए वारदात से एक स्कॉर्पियो कार और लोडेड डबल बैरल बंदूक मिली है। कुछ कारतूस भी मिले हैं।  

error: Content is protected !!