नोटबंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

नई दिल्ली । नोटबंदी पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का काले धन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, यह आर्थिक स्वतंत्रता, गरीब लोगों पर एक हमला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी का ‘असली’ कारण बताना चाहिए। जबकि ममता ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी ‘एक बड़ा घोटाला है, ‘अच्छे दिन’ के नाम पर मोदी सरकार ने किसानों, गरीब लोगों को लूटा है’।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘गरीब लोग पीड़ित हो रहे हैं, पीएम जवाब दें कि इस पीड़ा के लिए कौन जिम्मेदार है।’ राहुल ने कुछ विपक्षी नेताओं से मुलाकात के बाद कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रह रहे हैं लेकिन वह अपने खिलाफ लगे निजी आरोपों का जवाब नहीं दे रहे हैं।’

ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश 50 दिनों में 20 साल पीछे चला गया है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था लेकिन इस संवाददाता सम्मेलन में विपक्षी दलों की एकजुटता नजर नहीं आई। इस संवाददाता सम्मेलन में सीपीएम, एनसीपी, जेडीयू समेत कई राजनीतिक दल शामिल नहीं हुए। बता दें कि कांग्रेस ने संयुक्त बैठक के लिए एनसीपी, जेडीयू, लेफ्ट और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों से संपर्क साधा ताकि मोदी और उनकी सरकार पर हमला तेज किया जा सके।
जेडीयू का कहना है कि इस बैठक का न तो कोई साफ एजेंडा है और न ही इसका कोई नतीजा निकलेगा। बैठक से पहले उन्हें विश्‍वास में नहीं लिया गया। वहीं वामदलों का कहना है कि इस तरह की बैठकों को कामयाब बनाने के लिए पहले से सभी दलों से राय-मशविरा होनी चाहिए थी। नोटबंदी के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने आज दोपहर तीन बजे दिल्ली में बैठक बुलाई है। विपक्ष के बाकी दलों ने कांग्रेस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।

 

 

 

भाषा

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago