Categories: BharatBreaking News

हाफिज सईद की हिरासत पर भारत ने कहा-भरोसेमंद कार्रवाई ही पाकिस्तान की ईमानदारी का होगा सूबत

नई दिल्ली । भारत ने मुम्बई हमले के सूत्रधार जमात-उद-दवा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद और चार अन्य को पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लेने की खबर पर बहुत सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने जेयूडी और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को निगरानी सूची में डालने से संबंधित पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के आदेश वाली खबरें देखी हैं।

उसने वह अधिसूचना भी देखी है जिसके तहत फाउंडेशन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत उसके आतंकवाद निरोधक कानून की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमने इस बात का भी संज्ञान लिया है कि हाफिज सईद और चार अन्य एहतियाती हिरासत में रखे गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ के कल के आदेश जैसी कवायद पहले भी पाकिस्तान कर चुका है। मुम्बई आतंकवादी हमले के सूत्रधार और सीमापार आतंकवाद के शामिल संगठनों पर भरोसेमंद कार्रवाई ही केवल पाकिस्तान की ईमानदारी का सबूत होगा।’ प्रवक्ता ने कहा कि भारत पहले से कहता रहा है कि ज्ञात आतंकवादी संगठनों एवं व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने और उन्हें प्रतिबंधित करने से जुड़े यूएनएससी 1267 प्रावधानों को सभी सदस्य देशों द्वारा प्रभावी एवं ईमानदारी पूर्वक लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हमने सदैव ज्ञात आतंकवादियों को 1267 पाबंदियों के दायरे में लाने की मांग की है।’ जेयूडी कार्यकर्ताओं के अनुसार सईद जब लाहौर की मस्जिद-ए-कुदसिया चौबुर्जी में था तब पुलिस पंजाब के गृह मंत्रालय के हिरासत आदेश को लागू करने वहां पहुंची। पंजाब के गृह मंत्रालय ने देश के गृह मंत्रालय के 27 जनवरी के एक निर्देश पर यह कदम उठाया।’

भाषा

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago