नई दिल्ली। चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे (National sero survey) के अनुसार भारत के 67.6 प्रतिशत लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे में आ चुके है। दो तिहाई आबादी में एंटीबॉडी पाया गया है जिसका आशय है कि इनमें वायरस का एक्सपोजर हो चुका है। देश की 40 करोड़ से ज्यादा आबादी पर अब भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। आईसीएमआर (Indian council of medical research) ने सलाह दी है कि बिना जरूरत यात्रा करने से बचें। वे लोग ही यात्रा करें जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को बताया कि 85 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को कोविड हो चुका है। अभी भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है।
जिन 28,975 लोगों पर यह सर्वे किया गया उनमें 6-9 साल के 2,892, 10 से 17 साल के 5,799 तथा 18 साल से ज्यादा के 20,984 लोग शामिल किए गए। इनमें से 12 हजार 607 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था और उनमें 62.3% एंटीबॉडी मिली। 5038 ने एक टीका लिया था और इनमें 81 % तक एंटीबॉडी मिली है। 2631 ने टीके ती दोनों डोज ली थीं और उनमें एंटीबॉडी 89% तक मिली है।
डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि दो तिहाई लोगों में जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, केवल बच्चों का देखा जाए तो आधे से ज्यादा में एंटीबॉडी पाई गई है। यूरोप जैसे देशों में प्राइमरी स्कूल बंद नहीं किए गए थे। बच्चे ज्यादा प्रोटेक्टेड होते हैं। बच्चों के फेफड़ों में में एसीई (ACE) रिसेप्टर कम होते हैं. जहां वायरस चिपकते हैं। इसलिए स्कूल खुलते हैं तो पहले प्राइमरी स्कूल खोले जाएं। स्कूल से जुड़े सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चत करना होगा, वहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट क्या है और पब्किल हेल्थ सिचुएशन क्या है, इसपर भी ध्यान देना होगा।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि 67-68 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाया गया है। ये दूसरी लहर के खत्म होने के बाद की तस्वीर को बताता है। कोरोना वैक्सीन लगने से जो सीरो पॉजिविटी आई है वव भी बताता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…