दिनेश चंद्र पांडेय, चम्पावत। स्वांला में बारहमासी सड़क से मलबा हटाना एक सप्ताह बाद भी चुनौती बना हुआ है। रविवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सड़क खोलने को लेकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला का कहना है कि लगातार मलबा और पत्थर आने से दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि वे मार्ग को खोलने को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। जैसे ही मलबा तथा पत्थर आने बन्द हो जाते हैं वैसे ही काम शुरू कर दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम शिवचरण द्विवेदी भी मौजूद रहे।
मार्ग बंद होने की वजह से चम्पावत सहित पिथौरागढ़ जनपद की लाइफ लाइन पूरी तरह ठप पड़ी है। कारोबारी गतिविधियों पर विपरीत असर पड रहा है। जरूरी सामान के साथ ही निर्माण सामग्री की भी किल्लत होने लगी है। रीठासाहिब मार्ग से आवाजाही होने के कारण लोगों को अधिक समय के साथ ही अधिक धन भी खर्चने को मजबूर होना पड़ रहा है। सब्जी सहित खाने-पीने की कई चीजों के दाम भी बढ गए हैं।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…