Bharat

तीन बड़े डॉक्टरों की राय : रेमडेसिविर को “रामबाण” न समझें, बदन दर्द-खांसी-अपच जैसे लक्षण हैं तो कोरोना जांच कराएं

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में लोगों की गलतफहमी दूर करने के लिए देश के तीन बड़े डॉक्टर आगे आए हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, नारायणा हेल्थ के डॉ. देवी शेट्टी और मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहन ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के इलाज पर बात की। इन नामी डॉक्टरों ने बताया कि रेमडेसिविर को लोग “मैजिक बुलेट” या “रामबाण” न समझें। बहुत कम मरीजों को इसकी जरूरत पड़ती है।

डॉ. देवी शेट्टी ने कहा, “अगर आपको बदन दर्द, सर्दी, खांसी, अपच, उल्टी जैसे लक्षण हैं तो मेरा सुझाव है कि आप कोविड-19 की जांच करा लीजिए। यह सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसी संभावना है कि आप एसिंपटिक हो सकते हैं और ऐसे में डॉक्टर आपको घर पर पृथकवास में रहने, मास्क पहनने और अपना ऑक्सीजन सैचुरेशन हर 6 घंटे में चेक करने के लिए कहेंगे।”

एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोविड से संक्रमित 85 प्रतिशत लोग बिना किसी विशिष्ट इलाज (रेमडेसिविर आदि) के बिना ठीक हो जाएंगे। ज्यादातर लोगों में सामान्य सर्दी, गले में खराश आदि जैसे लक्षण होंगे। 5-7 दिनों में वे उपचार के बाद ठीक हो जाएंगे।

डॉ. त्रेहन ने कहा कि रेमडेसिविर कोई “रामबाण” नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि रेमडेसिविर की जिन्हें जरूरत है, ऐसे मरीजों का प्रतिशत काफी कम है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि अधिकतर जो होम आइसोलेशन में या अस्पताल में हैं वे घबराहट के कारण हैं, इन्हें वास्तव में किसी विशिष्ट उपचार की आवश्यकता नहीं है। बहुत कम प्रतिशत में लोगों को रेमडेसिविर की आवश्यकता होती है। इसे जादू की गोली न समझें।

ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो सुरक्षा के तौर पर इसका उपयोग न करें

तीनों डॉक्टरों ने कहा कि एक देश के तौर पर अगर हम साथ काम करें, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का ईमानदारी से इस्तेमाल करें तो कहीं भी इसकी कमी नहीं होगी। जितने लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके लिहाज से ऑक्सीजन की सप्लाई संतुलित है। डॉ. नरेश त्रेहन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, “अगर हम विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करें तो आज हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो सुरक्षा के तौर पर इसका उपयोग न करें। ऑक्सीजन की बर्बादी से यह उस व्यक्ति को नहीं मिलेगी जिसे इसकी जरूरत है।”

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

4 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

24 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago