इस्लामाबाद। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने से संबंधित धारा 370 के लगभग सभी प्रवधानों को निरस्त करने व अनुच्छेद 35ए को रद्द किए जाने से बिलबिला रहे पाकिस्तान ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाले कई फैसले करने के बाद अब समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद खान ने गुरुवार को कहा, “समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है। जिन्होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा।”
शेख राशिद अहमद खान ने ट्वीट कर कहा, “जब तक मैं पाकिस्तान का रेल मंत्री हूं, ये समझौता एक्सप्रेस नहीं चलेगी।”
इससे पहले पाकिस्तान ने आज ही अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया था। उसने इस संबंध में अटारी रेलवे स्टेशन को सूचना भेजी की वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा भारतीय रेलवे अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान से ले जाए। इसके बाद भारत ने अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को इंजन के साथ पाकिस्तान भेजा। भारत की ओर से भेजा गया इंजन ट्रेन को लेकर वापस आ गया है। इसमें 110 यात्री थे।
अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से मैसेज भेजा गया कि भारत अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए।
समझौता एक्सप्रेस को 1976 में शिमला समझौते के तहत चलाया गया था। इससे भारत और पाकिस्तान के लोगों को एक-दूसरे के मुल्क की यात्रा करने में काफी आसानी होती थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…