नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ठिकानों पर बुधवार को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद कई बार गीदड़भभकी दे चुका पाकिस्तानी एक बार फिर पलटी मार गया। भारत के सख्त तेवर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई सपोर्ट न मिलता देख उसने शांति की गुहार लगाई और बातचीत की पेशकश की। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम जंग नहीं चाहते, हम शांति के पक्षधर हैं।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमान मार गिराए और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में गिरा जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर में गिरा। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा- एक पायलट को जमीन पर मौजूद सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया।