नई दिल्ली, 8 फरवरी। पंजाब के पठानकोटके मामले में भारत के दावे को नकारते हुए पाकिस्तान का मानना है कि इसमें आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का हाथ नहीं था। पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत को बता दिया है कि इसे लेकर पर्याप्त सबूत नहीं हैं, जिससे यह साबित हो कि जैश प्रमुख मौलाना अजहर मसूद का पठानकोट पर हुए आतंकी हमले में किसी प्रकार से हाथ है। भारत का दावा है कि पठानकोट में एयरबेस पर छह आत्मघाती आतंकियों के हमले के पीछे मौलाना मसूद अजहर का हाथ है। बता दें कि मौलाना अजहर जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है।
पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक जांच दल ने कहा है कि अजहर ने हमले की योजना बनाई या इसका आदेश दिया इसका भी कोई सबूत नहीं है। गौर हो कि पठानकोट एयरबेस पर हमले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच दल का गठन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया था।
भारत का दावा था कि यह हमला जैश-ए-मुहम्मद ने किया और आतंकवादी दक्षिणी पंजाब के जिले बहावलपुर से घुसे। भारत ने यह दावा मोबाइल फोन से हुई बातचीत के आधार पर किया था। भारत द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पाकिस्तान के जांच दल ने जांच की और अब अगर भारत कोई नया सबूत देता है तो पाकिस्तानी जांच दल के भारत भी जाने की संभावना है।