कृष्णा घाटी क्षेत्र में आने वाले जम्मू के पूंछ सेक्टर के मेंदर में घुसपैठ के इन प्रयासों को भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भारत के साथ बातचीत की पेशकश के बीच पाकिस्तान की वायुसेना के जंगी विमानों ने गुरुवार को दोबारा भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। कृष्णा घाटी क्षेत्र में आने वाले जम्मू के पूंछ सेक्टर के मेंदर में घुसपैठ के इन प्रयासों को भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के जेट विमानों को भारयीय विमानों ने समय रहते घेरकर खदेड़ दिया, हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारत की वायु सीमा में घुसपैठ के इस प्रयास से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा क्षेत्र में भारी गोलीबारी की गई।
गुरुवार को भी पाकिस्तान के तीन एफ-16 युद्धक विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे। इस घुसपैठ की जानकारी मिलते ही भारतीय वायुसेना के दो मिग-21 वाइसन ने तुरंत उड़ान भरी। इस पर तीनों घुसपैठिये विमान वापस भागने लगे जिनमें से एक को भारतीय विमान ने मार गिराया था, हालांकि इस दौरान हुई डॉग फाइट के बाद भारत का एक मिग-21 भी हादसे का शिकार हो गया था।