पठानकोट आतंकी हमला : पांचवा आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट, 4 जनवरी। सुरक्षाबलों ने पठानकोट एयरबेस में पांचवें आतंकवादियों को मार गिराया है। एनएसजी के आईजी ने पांचवें आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की। सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन पिछले 62 घंटे से जारी है। सुरक्षाबलों ने रविवार तक चार आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 7 जवान भी शहीद हुए हैं।

इससे पहले NSG के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती।

वायुसेना के अड्डे की दोमंजिला इमारत में अब भी छिपे दो आतंकियों को बाहर निकालने के लिए अभियानों को तेज किए जाने के बीच इमारत में आज एक शक्तिशाली विस्फोट हो गया। आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का आज तीसरा दिन है।

एनएसजी, भारतीय वायुसेना और सेना के अधिकारियों ने कहा कि वायुसेना की रणनीतिक संपत्ति को कोई समानांतर नुकसान नहीं हुआ है।

एनएसजी के महानिरीक्षक मेजर जनरल दुष्यंत सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अभी तक, हमने चार आतंकियों को मार गिराया है और दो अन्य आतंकियों को मारने के लिए जारी अभियान संभवत: अपने अंतिम चरण में है।’ सिंह ने कहा, ‘पूरा अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी कर्मियों, संपत्तियों, ढांचे की तलाशी नहीं ले ली जाती। इसलिए इसमें एक लंबा समय लग सकता है।’ इस अवसर पर सिंह के साथ एयर ऑफिसर कमांडिंग- एयर कमांडर जे एस दामून और ब्रिगेडियर अनूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

ब्रिगेडियर सिंह ने कहा, ‘ये आतंकी एक दोमंजिला इमारत में छिपे हैं, जो कि वायुसेना के कर्मियों का निवास स्थान है। फिलहाल इस इमारत को आतंकियों से खाली करवाने के लिए अभियान जारी है।’ एयरफोर्स का इलाका ‘बहुत बड़ा’ है। इस इलाके में भारतीय वायुसेना की रणनीतिक संपत्ति रखी हुई है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के कर्मियों के परिवार और स्कूल भी यहां हैं।

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह एक छोटा शहर है।’ उन्होंने कहा कि वायुसेना की रणनीतिक संपत्ति को निशाना बनाने के लक्ष्य के साथ आतंकी ‘पूरी तैयारी’ के साथ आए थे और वे ‘बहुत से हथियारों से लैस’ हैं। अधिकारी ने कहा कि आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक जनवरी से ही सेना जनरल अलर्ट पर थी।

अधिकारी ने कहा कि अड्डे पर कार्मिक एवं रणनीतिक संपत्ति के होने के कारण सुरक्षाबलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। एयर कमांडर दामून ने कहा कि एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ- एयरमार्शल एस पी देव अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट एयरबेस में छिपे आतंकियों के सफाए के लिए चल रहे अभियान और अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

पठानकोट में चल रहे अभियान में चार आतंकी मार गिराए गए हैं जबकि एक गरूड़ कमांडो, एक एनएसजी अधिकारी और डीएससी के पांच कर्मी शहीद हो गए हैं। 17 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। एक मृत आतंकी के शरीर से जिंदा ग्रेनेड हटाने की कोशिश के दौरान घायल हुए एनएसजी बम निरोधक दस्ते के सदस्य और केरल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल ई के निरंजन की मौत हो गई थी। इस विस्फोट में चार अन्य सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए थे।

डीएससी के तीन घायल जवानों की भी दो और तीन जनवरी की दरम्यानी रात को मौत हो गई। गरूड़ कमांडो गुरूसेवक सिंह और डीएससी के दो अन्य सदस्य शनिवार को जारी गोलीबारी में मारे गए। यह एयरबेस भारत-पाक सीमा से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है।

एजेंसी

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago