Bharat

पठानकोट बम ब्लास्ट: साजिशकर्ता को उधमसिंह नगर में दी थी शरण, उत्तराखण्ड से 4 गिरफ्तार

देहरादून: पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उत्तराखण्ड के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी साजिशकर्ता को इन लोगों ने जनपद उधमसिंह नगर में शरण दी हुई थी। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके इस संबंध में जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि पंजाब के नवांशहर, पठानकोट और लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के संबंद में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था। एसटीएफ की विभिन्न टीमों ने कल शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर के थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत चार लोगों की गिरफ्तारी की। इन लोगों द्वारा पठानकोट, नवांशहर, लुधियाना धमाकों के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में शरण दी जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि,  नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थीं। इन मामलों में पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में छह लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में छिप कर रहने की गोपनीय सूचना एसटीएफ को मिली थी, जिस पर एसटीएफ की विभिन्न टीमें पिछले तीन दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने में जुटी हुई थीं। पुख्ता जानकारी के उपरान्त शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गई है। इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो भी बरामद हुई है। पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिए उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे। साथ ही इन्हीं ऑनलाइन कॉल्स के माध्यम से विदेश से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुई है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में शरण देना और मदद करना पाया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा गिरफ्तार आरोपीगण कनाडा निवासी अर्श जो कि खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है, से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉलिग के माध्यम से सम्पर्क में थे। इन लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किये जाने की पुष्टि हुई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago