25 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता
फोर्ब्स ने कहा, ‘नोटबंदी के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक पेटीएम के 25 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और इस मंच पर प्रतिदिन 70 लाख लेनदेन होते हैं। शर्मा के पास पेटीएम में 16 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 9.4 अरब डॉलर है। इस बीच, एल्केम लैबोरेटरीज के सेवामुक्त चेयरमैन संप्रदा सिंह सबसे बुजुर्ग भारतीय उद्योगपति हैं। 1.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उन्हें सूची में 1,867 स्थान मिला है।
दुकान पर काम करते थे यह अरबपति
सिंह ने एल्केम की स्थापना 45 साल पहले ही थी। खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले वह एक दवा की दुकान पर काम करते थे। आपको बता दें कि बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की तरफ से साल 2018 के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं। फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 112 अरब डॉलर दर्ज की गई है।
मुकेश अंबानी 19वें पायदान पर
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी अभी शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाए हैं। जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के संस्थापक और सीईओ हैं। उनके अमीर बनने के पीछे Amazon के वेल्युएशन में हुई कई गुना की बढ़ोतरी है। बेजोस की कंपनी Amazon की मार्केट वैल्यू लगभग 727 अरब डॉलर है। 10 साल पहले अमेजन की मार्केट वैल्यू 27 अरब डॉलर थी। पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स की दुनिया में तेजी से हुई बढ़ोतरी के कारण Amazon की मार्केट वैल्यू बढ़कर 727 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।
अमीरों की सूची में बिल गेट्स दूसरे स्थान पर
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई साल 2018 की धनवानों की सूची में बिल गेट्स दूसरे स्थान पर काबिज है। उनकी कुल संपत्ति 90 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं तीसरे नंबर पर वारेन बफेट हैं. बर्कशायर हाथवे के सीईओ बफेट की कुल संपत्ति 84 बिलियन डॉलर है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस सूची में पांचवे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 71 बिलियन डॉलर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 40 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों में 19वें पायदान पर हैं।
(एजेंसी)
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…