चंडीगढ़। केंद्र सरकार के बनाए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान/आढ़तिए अब सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। शनिवार को ऐसे ही तथाकथित आंदोलनकारियों ने पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। नारंग के कपड़े तक फट गए और उन्हें काफी चोटें आई हैं।

अरुण नारंग कृषि कानूनों के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन करने मलोट पहुंचे थे। इसकी जानकारी होते ही तमाम लोग भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए। यह देखकर पुलिस नारंग को निकालकर ले जाने लगी लेकिन नारेबाजी करती भीड़ उनके पीछे लग गई। इस पर पुलिस नारंग को एक दुकान के अंदर ले गई। यह देखकर लोग उस दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस पर पुलिस ने दुकान अंदर से बंद कर ली। इस बीच किसानों ने नारंग की कार पर कालिख पोती दी। तोड़फोड़ भी की।


कुछ देर बाद पुलिस विधायक नारंग को दुकान से निकालकर ले जाने लगी तो उग्र लोग उनके पीछे दौड़े। यह देखकर विधायक नारंग व अन्य भाजपा नेता जान बचाने के लिए भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने जब उग्र भीड़ को रोकने की कोशिश की तो झड़प शुरू हो गई। इस बीच भीड़ ने विधायक नारंग को पकड़ लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए पीटने लगे। खींचतान और हाथापायी के बीच नारंग के कपड़े फट गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नारंग को बचाया और अपने साथ ले गए।

error: Content is protected !!