नया साल शुरू होने से पहले आम जनता को पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत मिलना जारी है। पेट्रोल के दाम तो पिछले एक साल से अधिक समय में सबसे नीचे पहुंच गए हैं।

 नई दिल्ली। गुजरता साल आम आदमी को सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा देता जारहा है। इन दोनों की कीमत में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी राहत मिली। दिल्ली में पेट्रोल के दाम  में 19 पैसे की कटौती के बाद यह 69.55 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया जबकि डीजल 63.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रहा।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.65 रुपये, 75.18 रुपये और 72.16 रुपये के स्तर पर रहे। डीजल के खुदरा दर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 65.37 रुपये, 66.57 रुपये और 67.16 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रही। जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का यह सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।

error: Content is protected !!