पेट्रोल और डीजल के दामनयी दिल्ली। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। नई कीमतें 16 जून से लागू होंगी। इसके तहत पेट्रोल के दाम 1.12 रु प्रति लीटर और डीजल-1.24 रु प्रति लीटर घटाये गये हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में यह आखिरी 15 दिन में होने वाला बदलाव है। इसके बाद इनकी कीमतें अन्तरराष्ट्रीय तेल कीमतों के मुताबिक दैनिक रूप से तय होंगी।

शुक्रवार से दिल्ली में पेटोल के दाम 65.48 रपये प्रति लीटर होंगे जो इस समय 66.91 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम 54.49 रपये प्रति लीटर रहेंगे जो इस समय 55.94 रपए है। आईओसी का कहना है कि 16 जून से देश भर में पेटोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे। हर दिन के लिए इनके नए दाम रहेंगे जो कि सुबह 6 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे।

1 मई को लागू किया गया पायलेट प्रोजेक्ट

बता दें कि पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने आठ जून को घोषणा की थी कि देशभर के 58,000 पेट्रोल पंपों पर 16 जून से पेट्रोल डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे। 1 मई को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच शहरों (उदयपुर, जमशेदपुर, पुडूचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम) में पेट्रोल डीजल के दामों में रोज बदलाव करने की शुरूआत की गई।

 

error: Content is protected !!