प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया हैं।नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से 128 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए।नेपाल में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “…भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

By vandna

error: Content is protected !!