‘मैं‘ और सिर्फ मैं सिंड्रोम‘ का शिकार हैं मोदी : उमर

umarनई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। अब्दुल्ला ने कहा, ‘मोदी‘ ‘मैं‘ और सिर्फ मैं सिंड्रोम‘ का शिकार । विदेश यात्रा के दौरान मोदी द्वारा विपक्ष की आलोचना करना और यह कहना गलत है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले तक लोग भारतीय के रूप में पैदा होने को लेकर शर्मिदगी महसूस करते थे।‘

अब्दुल्ला ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि वह खुद एक साल पहले तक भारतीय होने पर शर्मिदा थे और इसका मतलब यह है कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अमेरिका जाने का वीसा नहीं पा सके, लेकिन जहां कहीं वह गए तो वह अपना भारतीय पासपोर्ट दिखाने को लेकर शर्मिदा थे।

उन्होंने कहा, ‘शायद मोदी ने हर आव्रजन अधिकारी से यह कहते हुए माफी मांगी कि देखिए मैं माफी चाहता हूं कि यह भारतीय पासपोर्ट है, मैं क्या करूं मुझे बड़ी शर्म आ रही है, लेकिन मुझे इसे दिखाना पड़ेगा। जो वह कह रहे हैं, उसका यही आशय है, जो कि गलत है।‘ उमर ने कहा कि भारत को वन मैन शो की तरह चलाना संभव नहीं है, जिसकी कोशिश मोदी कर रहे हैं। गुजरात को उन्होंने चलाया, लेकिन राज्य चलाना और देश चलाना दो अलग-अलग बातें हैं।

राजनीतिक कारणों से अफजल को फांसी दी गई-

उमर ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुर को फांसी राजनीतिक कारणों से दी। उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार ने उन्हें इसकी कुछ घंटे पहले ही जानकारी दी। लेकिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उमर के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। दया याचिका भी खारिज हो गई थी। इन्हीं आधार पर अफजल को फांसी दी गई।

राहुल गांधी और केजरीवाल का समर्थन-

उमर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘छुट्टी के बाद लौटे जिन राहुल गांधी को हम देख रहे हैं, वह पहले वाले राहुल से बिल्कुल अलग हैं।। यह बदलाव शानदार है।‘ उमर ने कहा कि पहले राहुल के लिए बोलना काफी मुश्किल था। उमर ने कहा, ‘या तो राहुल प्रधानमंत्री की आलोचना करते या फिर अपनी मां की। यह कभी आसान नहीं था। शायद यही वजह है कि वह उन दिनों चुप रहे। ऐसे में यह धारणा बन गई कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह बोलना क्या चाहते थे या क्या बोलना चाहिए।‘
उमर ने दिल्ली के उप राज्यपाल से विवाद को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जनादेश से चुनकर आए केजरीवाल को अपनी टीम चुनने की आजादी होनी चाहिए।

एजेन्सी