सूरत । BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां 11 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जाएंगे। पीएम दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि इस रोड शो में 25 हजार बाइकर्स शामिल हो रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi's road show continues in Surat, Gujarat; a bikers rally escorting him to the circuit house. pic.twitter.com/NZU5i2mNcj
— ANI (@ANI) April 16, 2017
WATCH LIVE: PM Modi's roadshow in Surat, Gujarat https://t.co/qNrBla3UYR
— ANI (@ANI) April 16, 2017
-इस रोड शो में 90 महिला बाइकर्स भी शामिल हैं। 12 किलोमीटर लंबी साड़ी पर सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।
पीएम मोदी रोड-शो के लिए एयरपोर्ट से बाहर आ चुके हैं। पीएम खुली जीप में सवार हैं और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
-मुस्लिम परिवार के लोग भी काफी संख्या में आ रहे हैं। लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त कर रही है।
-लोगों में काफी उत्साह है, वे पीएम की एक झलक पाना चाहते हैं। देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है।
-पीएम की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं। सड़क के दोनों तरफ लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Surat, Gujarat for a roadshow in the city. pic.twitter.com/9IfTFtx6Lv
— ANI (@ANI) April 16, 2017