यूपी-उत्तराखंड में प्रचंड जीत के बाद बोले PM मोदी-चुनाव नतीजों में हुए ‘न्यू इंडिया’ के दर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोका रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 5 राज्यों के चुनाव नतीजों में उन्हें ‘न्यू इंडिया’ के दर्शन हुए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव नतीजों ने नए हिंदुस्तान की नीव डाली है।पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से। इसलिए भाजपा की सरकार जिन्होंने वोट दिया है उनकी भी है और जिन्होंने नहीं दिया उनकी भी है। सरकार को कोई भेदभाव करने का कोई हक नहीं है। सरकार सबकी होती है, सबके लिए होती है।

उन्होंने कहा कि 2014 में मैंने यहीं पार्टी मुख्यालय में एक बात कही थी जिसे गलत अर्थों में लिया गया। आज मैं फिर वही बातों दोहराना चाहता हूं। एक मैंने कहा था हम नए हैं, हमारा अनुभव भी कम था। लेकिन संकल्प पत्र रखते समय मैंने कहा था-हमसे गलती हो सकती है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे। दूसरी बात मैंने कही थी हम परिश्रम की पराकाष्टा करेंगे। तीसरी बात कही थी हम जो कुछ भी करेंगे प्रामाणिकता के साथ करेंगे।

कहा किमुझे खुशी है कि साथियों ऐसा पीएम है जिस पर यह पूछा जाता है कि इतना काम क्यों करते हो। इतनी मेहनत क्यों करते है। इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या हो सकता है। मैं पांच राज्यों के मतदाताओं का हृदयपूर्वक अभिनंदन करता हूं। भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा पर पांच राज्यों के मतदाताओं ने जो भरोसा रखा है, हमारे साथी जो चुनकर आएं हैं वो आपकी आकंक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। वे अच्छा करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। 2022 पूरे होने में पांच साल शेष हैं, हर साल हर व्यक्ति यदि एक-एक संकल्प लेकर उसे पूरा कर ले तो देश बदल जाएगा। मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ देशवासी हैं, मैं चुनाव के हिसाब-किताब से चलने वाला इंसान नहीं हूं। कठोर परिश्रम और त्याग-तपस्या से आज हम यहां पहुंचे हैं। हमें सौगात में कुछ नहीं मिला, इसका हम लोगों को दुख नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक बार देश के गरीबों पर अपना बोझ उठाने की क्षमता आ जाएगी तो मध्यवर्ग से बोझ हट जाएगा। गरीब और मध्यम वर्ग के मेल से देश नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा -गरीब ज्यादा शिक्षित होगा तो वह देश के लिए ज्यादा करके दिखाएगा। देश की ताकत देश का गरीब है। मध्यम वर्ग पर बोझ कम होना चाहिए। मात्रा के हिसाब से मध्यम वर्ग पर ज्यादा बोझ है। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को मैं एक नए हिंदुस्तान की नीव देख रहा हूं। सपनों का न्यू इंडिया है जो देश के गरीबों में पाने की इच्छा की जगह कुछ करने की इच्छा है। यह बहुत बड़ा बदलाव है।

इतनी बड़ी संख्या में लोगों का मतदान के लिए आगे आने से मुझे एक नए हिंदुस्तान के दर्शन हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद मैंने चुनाव पंडितों का विश्लेषण देखा है। विकास को लेकर विपक्षी दल चुनाव में जाने से कतराते रहे हैं।

लोकतंत्र में चुनाव सरकारें बनाने का काम होती हैं लेकिन लोकतंत्र में चुनाव लोक-शिक्षण का एक महापर्व भी होता है। लोकतंत्र में चुनाव मतदान तक सीमित न रहे, राष्ट्रनिर्माण में उसकी सहभागिता होनी चाहिए। पीएम मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी। होली का पावन पर्व हमारे जीवन की कमियों को परास्त कर अच्छाइयों पर बढ़ने की प्रेरणा दे। गोवा और मणिपर में वहां की जनता ने हमारा बहुत अच्छा समर्थन किया है। ये चुनाव 2014 के जनादेश से दो कदम आगे है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उत्तराखंड में भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अमित शाह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago