Bharat

पीएम मोदी ने दिये सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, कहा- आगे दूंगा जानकारी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार रहे हैं। इसके बारे में वह आगे बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यह ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने की सोच रहा हूं। आगे दूंगा जानकारी।

प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि आखिर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले भारतीय पीएम ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया?

अमित मालवीय ने कहा- इंतजार करें

कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में ट्वीट किया तो कुछ लोगों ने रिएक्शंस देते हुए कहा कि फिलहाल रविवार तक का इंतजार करना चाहिए। बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ’हमें रविवार तक इंतजार करना चाहिए। पीएम मोदी का इरादा क्या है, इसे जानने के लिए इंतजार करना चाहिए। अभी किसी तरह की अटकलें लगाना सही नहीं है।’

वहीं, बीजेपी सांसद सत्यदेव चौधरी ने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया पर अपशब्दों और अफवाहों की भरमार है, उसे देखते हुए हमें सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाने की जरूरत हैं। मैं आपका समर्थन करता हूं।

लग रही है कयासबाजी

इस बीच ऐसी कयासबाजी की जा रही है प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटने के बाद चीन की तरफ भारत भी अपना सोशल प्लेटफॉर्म शुरू कर सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीएम सिर्फ अपने नमो एप के जरिए ही लोगों को अपनी बातें बताएं।

पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत के पीछे ऐसा भी तर्क दिया जा रहा है कि विपक्षी दलों की तरफ से दिल्ली में सीएए विरोधी हिंसा के मद्देनजर आईटी सेल का इस्तेमाल अफवाह फैलाने और दंगे भड़काने का लगाया गया था। जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी का यह कदम इन आरोपों के जवाब में हो सकता है।

ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं, उनके प्रशंसकों सहित आम लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। प्रधानमंत्री के इस विचार से हर कोई हक्का-बक्का था। सोशल मीडिया में इस घोषणा से जुड़े हैशटेग ट्रेंड करने लगे। नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ही तुरंत हजारों लोगों ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट किया। हजारों लोगों ने उनके विचार पर अपनी राय अभिव्यक्त की।

तुरंत मिले हजारों री-ट्वीट और लाइक

प्रधानमंत्री ने सोमवार रात 8.56 मिनट पर ट्वीट कर जानकारी दी। इसके बाद रात 10.15 बजे तक ट्वीट को 22.5 हजार बार री-ट्वीट किया गया। 43.5 हजार कमेंट आए और 67.4 हजार लाइक मिल चुके थे।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago